UP News: यूपी में महानवमी पर सरकारी स्कूल और ऑफिस रहेंगे बंद, नवरात्रि में सीएम योगी का ऐलान
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में इस बार नवमी यानि 11 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने नवमी के मौके पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि हफ्ते के आखिरी तीन दिन अवकाश रहेगा। शनिवार और रविवार के अलावा शुक्रवार को भी सरकारी छुट्टी है।
कई संगठनों के लोगों ने नवमी पर अवकाश देने की मांग की थी, जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है। इसी तरह प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर हर साल सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहती है। रामनवमी का पर्व हर वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर मनाया जाता है। रामनवमी को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। वहीं, शारदीय नवरात्र में नौवीं की तिथि का महत्व राम-रावण युद्ध के संदर्भ में देखा जाता है।