संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, 12 फरवरी की छुट्टी को लेकर आदेश जारी

By  Md Saif February 11th 2025 06:56 PM -- Updated: February 11th 2025 07:03 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले संत रविदास जयंती के अवसर पर निबंर्धित अवकाश रहता था, लेकिन अब सार्वजनिक अवकाश होगा। 



प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी कार्यलाय, शिक्षण संस्थान और अन्य सरकारी उपक्रम बंद रहेंगे। योगी सरकार ने 17 दिसंबर 2024 को ही सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र संख्या 870/तीन-2024-39 (2) 2016 के तहत छुट्टियों का ऐलान किया था। निर्बंधित छुट्टियों के संदर्भ में यूपी सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, उपभोग करने की अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता तथा सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है।

संबंधित खबरें