रायबरेली: तालाब में नहाते वक्त दो मासूमों की डूबने से मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम
रायबरेली: शनिवार रात तालाब में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे गांव के पास ही बने एक तालाब में नहा रहे थे। दोनों बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वो नहाते हुए तालाब में अंदर की ओर चले गए।
मामला जिले के खीरों थाना क्षेत्र के अकोरिया गांव का है। इन बच्चों का नाम शिवम जिसकी उम्र सात साल और राजू जिसकी उम्र 8 साल बताई जा रही है। ये बच्चे गर्मी लगने की वजह से गांव के पास पुराना तालाब में नहाने लगे। अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। बचाव के लिए बच्चे चिलाए भी, लेकिन फिर पानी में समा गए।
ग्रामीणों की कोशिश रही नाकाम
जानकारी के मुताबिक डूबते हुए बच्चों को ग्रामीणों ने भी बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं। काफी मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके बाद आनन फानन में दोनों को सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने जांच में दोनों को मृत पाया।
पूरे गांव में कोहराम
दो मासूमों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं राजस्व विभाग के कर्मियों ने परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दिया है।