राहुल गांधी ने अचानक बनाया हाथरस आने का कार्यक्रम, गैंगरेप केस में पीड़ित के परिवार से मिलेंगे

By  Md Saif December 12th 2024 11:15 AM

ब्यूरो: Hathras: रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस आ रहे हैं। राहुल गांधी ने अचानक यह दौरा बनाया। सुबह तक इस दौरे की कोई जानकारी नहीं थी। राहुल हाथरस के बूलगढ़ी में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए गांव समेत पूरे हाथरस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि 4 साल पहले 14 सितंबर 2020 को दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर 2020 को युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था। इस मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए थे, फिर इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

   

'पीड़िता के भाई ने क्या बताया'

पीड़ित लड़की के भाई ने बताया- SDM हाथरस नीरज शर्मा कल मेरे घर की पैमाइश करने आए थे। अभी तक हमारी दो मांगें पूरी नहीं हुईं। पहली- हाथरस के बाहर एक घर, दूसरी- परिवार के किसी सदस्य को नौकरी। इस मामले की जानकारी राहुल गांधी को मिली है। इसी को लेकर वह हमसे मिलने आ रहे हैं।


राहुल गांधी के हाथरस दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त

संबंधित खबरें