Raibareli: राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा कल से, रेल कोच फैक्ट्री का करेंगे निरीक्षण

By  Md Saif February 18th 2025 03:01 PM

ब्यूरो: Raibareli:  नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 20 फरवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहले दिन राहुल गांधी बछरावां विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का कहना है कि राहुल गांधी 20 फरवरी को रायबरेली आ सकते हैं। उनके सामने सिटी रिसोर्स सेंटर की बदहाली का मामला उठाया जाएगा। यह रिसोर्स सेंटर 15 साल पहले पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से बना था, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है।

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सिविल लाइन्स चौराहा पर बन रहे सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण कर सकते हैं। राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान पार्टी संगठन के बारे में जानकारी लेने के साथ जिलाध्यक्ष पद को फाइनल करने की भी संभावना है।

 

राहुल गांधी रायबरेली में छात्रावास के छात्रों से संवाद करेंगे। बेला में महिलाओं से मुलाकात के बाद इंटर कॉलेज में राणा बेनी माधव की मूर्ति का अनावरण करेंगे। राहुल गांधी वीरा मंच के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री का भी निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह लालगंज कस्बे में सभा के दौरान युवा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

संबंधित खबरें