यूपी में फिर बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरखा, अन्य में बिजली गिरने की संभावना

By  Shagun Kochhar July 27th 2023 04:55 PM

ब्यूरो: यूपी में आने वाले तीन दिनों में फिर से बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों को लिए उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में कल यानी 28 जुलाई को बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर तेज बरसात भी हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश का गरज हो सकती है.


बता दें, बुधवार को यूपी के कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखी गई थी. वहीं इस बारिश से प्रदेशवासियों को जो उमस बर्दाश्त करनी पड़ रही है उससे भी राहत होगी.


इन जिलों में हो सकती है बारिश

जानकारी के मुताबिक, जालौन और उसके नजदीकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बरसात की संभावना है.


वहीं कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में बिजली चमक सकती है.

संबंधित खबरें