UP: मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश यादव, रबड़ी के साथ शेयर की खास तस्वीर
ब्यूरो: UP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिन पहले अंबेडकर नगर के दौरे पर थे, जहां उनकी एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में वे अपने समर्थकों के साथ एक छोटी सी दुकान में खड़े नजर आ रहे हैं। अखिलेश ने खुद ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने का संदेश लिखा है।
अखिलेश यादव ने आज सुबह एक्स पर एक फोटो शेयर की। ये तस्वीर अंबेडकर नगर के अकबरपुर की है। इस फोटो में अखिलेश यादव एक रबड़ी की दुकान पर हैं और रबड़ी के मजे लेते दिख रहे हैं। अखिलेश यादव ने यहां एक छोटी सी दुकान से रबड़ी खरीदकर उसका स्वाद लिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "अच्छी रबड़ी, सच्ची रबड़ी! छोटे कारोबार से ही अर्थव्यवस्था बड़ी बनती है।" अखिलेश यादव को अपनी दुकान पर देखकर रबड़ी विक्रेता भी काफी खुश दिखाई दे रहा है। सपा अध्यक्ष ने दुकानदार के साथ बात की और उससे हाथ भी मिलाया।