80-20 का नारा फेल, अब 90-10 का हिसाब- अखिलेश

By  Md Saif April 5th 2025 05:01 PM

ब्यूरो: Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर में एक छोटी बच्ची अनन्या यादव को बैग देकर सम्मानित किया। यह बच्ची तब सुर्खियों में आई थी, जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अपना स्कूल बैग लेकर घर से भागती नजर आई थी। उसका घर तोड़ा जा रहा था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मौके पर सपा चीफ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का "80-20" का नारा अब चलने वाला नहीं है, बल्कि यह "90-10" का मामला बन गया है।

 

अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने एक आईएएस अधिकारी और उसके दलाल के पकड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि आपसी बंटवारे का मामला है, जिससे पर्दा उठ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गेहूं खरीद जैसे अहम काम को भी निजी हाथों में सौंप दिया है और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही।

 

खिसक रहा अब भाजपा का वोट

उन्होंने कहा कि आधी आबादी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मिलकर भाजपा के खिलाफ खड़े हैं। अखिलेश ने सरकार से सवाल किया कि क्या वह देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए चीन जैसे देशों पर पाबंदी लगाएगी, जैसा अमेरिका करता है। उनका कहना था कि भाजपा का वोट अब खिसक रहा है, क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है।

 

महाकुंभ को लेकर सरकार को घेरा

अखिलेश ने महाकुंभ के दौरान हुई मौतों और लापता लोगों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने दावा किया कि सरकार इसकी जानकारी छिपा रही है और परिवारों को चुप कराने के लिए काले धन का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर साम्प्रदायिकता की राजनीति करने का आरोप लगाया।

 

भाजपा पर लगाया आरोप

सांसद लालाजी सुमन के घर में तोड़फोड़ के मामले को उन्होंने संवेदनशील बताया और कहा कि इतिहास को कुरेदना ठीक नहीं। उनका कहना था कि भाजपा सोशल मीडिया पर सपा और कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। अखिलेश ने भाजपा को "सबसे बड़ा भूमाफिया" करार देते हुए गोरखपुर और अयोध्या का उदाहरण दिया।

 

'स्वाभिमान-स्वमान समारोह’ का होगा आयोजन

अंत में, उन्होंने ऐलान किया कि 'अंबेडकर जयंती' के मौके पर 8 से 14 अप्रैल तक सपा कार्यालयों में ‘स्वाभिमान-स्वमान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा, जो ‘समाजवादी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी’ और ‘समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ’ मिलकर करेंगे।

संबंधित खबरें