Sambhal: जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे की निगरानी, PAC की 15 और RAF की 2 कंपनियां तैनात

By  Md Saif November 29th 2024 11:03 AM

ब्यूरो: Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज होनी है। साथ ही आज कोर्ट में सुनवाई भी है, जिसे लेकर पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं बीती रात योगी सरकार ने संभल हिंसा के कारणों का पता लगाने के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। जुमे की नमाज और कोर्ट में सुनवाई को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की तरफ से संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है।

संभल में आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस के साथ-साथ 70 जिला मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस की तरफ से लोगों से शांति पूर्वक मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की गई है। बाहरी लोगों के मस्जिद में आने की मनाही है। संभल में पीएसी की 15 कंपनियां और आरएएफ की 2 कंपनियों को तैनात किया गया है। दंगा निरोधी दस्ते भी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से पूरे इलाके में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है।

संबंधित खबरें