संभल की शाही जामा मस्जिद की दीवारों पर चढ़े मजदूर ये क्या कर रहे हैं? देखें वीडियो!
ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज रविवार से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया। हाईकोर्ट ने 12 मार्च को मस्जिद के बाहरी हिस्से में सफेदी की इजाजत दे दी थी। जिसके बाद मजदूरों ने अपना काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिस परिसर में रंगाई होनी थी, उसकी नपाई की गई थी, जिसके बाद आज से काम चालू हो गया है।
संभल जामा मस्जिद की सफेदी के काम के लिए मजदूर रविवार सुबह ही पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने सफेदी को घोलना और आसपास की साफ-सफाई शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए जामा मस्जिद समिति के सचिव मसूद फारूकी ने कहा कि मस्जिद की सफेदी के लिए मजदूर आ गए हैं। अब ये थोड़ी देर में सफेदी का काम शुरू कर देंगे। अभी 5-6 लोग आए हैं और लोग भी बुलाए गए हैं। मस्जिद के सिर्फ बाहरी हिस्से को ही रंगा जाएगा।
एक सप्ताह में पूरा होगा काम
इससे पहले शनिवार को भी एएसआई की टीम रंगाई-पुताई का काम करने वाले लोगों के साथ मस्जिद पहुंची थी। ये मजदूर यहीं रहकर अपने काम को पूरा करेंगे। एएसआई की टीम ने उस क्षेत्र का भी मुआयना किया जहां सफेदी का काम होना है। लेकिन शनिवार को ये काम शुरू नहीं हो पाया क्योंकि इसके लिए अप्रूवल नहीं मिल पाया था। कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर पूरा काम करने का निर्देश दिया है।