संभल में मिले थे पाकिस्तानी कारतूस, इलाके को सील कर खूफिया विभाग कर रही है जांच

By  Md Saif December 4th 2024 04:40 PM

ब्यूरो: Sambhal: संभल हिंसा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान के दौरान पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस का खोखा और अमेरिका मेड कारतूस का खोखा मिला था। इसे लेकर संभल में आज बड़ी हलचल है। आपको बता दें कि संभल हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में खुफिया विभाग और पुलिस की टीमों का सर्च अभियान शुरू हुआ था।


हिंसा वाले इलाके को सील करके एसआईटी और खुफिया विभाग की टीमें सुबह से मेटल डिटेक्टर से तलाशी अभियान चला रही हैं। खुफिया विभाग और एसआईटी की टीमें पूरे इलाके की छानबीन कर रही हैं। पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर नालियों की जांच भी कर रही है, जिससे हिंसा वाले हर क्षेत्र से बारीक से बारीक सबूत जुटा सके।


संभल जिले की एसआईटी टीम और खुफिया विभाग की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इस दौरान जामा मस्जिद के आस-पास हिंसा वाले इलाके में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की 9 एमएम बनी हुई गोलियों का खोखा और अमेरिका मेड 12 बोर के एक खोखे सहित 6 गोलियां बरामद की गई थीं।

संबंधित खबरें