सपा सांसद बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली फुल, यूनिट गुल!

By  Md Saif December 18th 2024 11:44 AM

ब्यूरो: Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली बिल बीपीएल परिवारों की श्रेणी से भी कम आता है? यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनके घर का बिजली का बिल ही कर रहा है। बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सफाई में कहा है कि मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं। बता दें कि यूपी बीपीएल परिवारों का बिल 12 हजार 420 रुपये आता है। वहीं बर्क के दादा के घर का बिल 10 हजार 725 रुपये आया है। दूसरी तरफ बर्क के घर का बिजली बिल 3638 रुपये आया है।


सपा सांसद बर्क के घर का बिल वायरल हो रहा है। बिल नवंबर महीने का है। बिजली के बिल का मीटर शून्य दिख रहा है। अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे?

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में तीन मीटर हैं। एक मीटर उनके दादा के नाम पर है, एक मीटर सांसद के नाम पर है तो वहीं तीसरा मीटर शून्य यूनिट दिखा रहा है। अब बिजली विभाग इसकी जांच कर रहा है। मंगलवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर मीटर की जांच हुई। संभल सांसद के घर में 2, 4 और 3 किलोवाट के मीटर लगे थे। सांसद जियाउर्रहमान का घर दीपासराय इलाके में है। मंगलवार को उनके घर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए।

संबंधित खबरें