Sambhal: शाही जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई-पुताई! ASI रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट का आदेश
ब्यूरो: Sambhal: संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाजत की मांग से जुड़ी अर्जी पर मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने मस्जिद में साफ-सफाई कराए जाने की मांग को मंजूरी दे दी है। ASI मस्जिद परिसर में साफ-सफाई कराएगा। लेकिन कोर्ट ने अभी मस्जिद की रंगाई-पुताई और मरम्मत को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
हाईकोर्ट इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार, 4 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान एएसआई ने अपनी रिपोर्ट पेश की। ASI की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में पहले से ही पेंटिंग है, ऐसे में नए सिरे से पेंटिंग कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है। एएसआई की इस रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में आपत्ति जताई है।
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। बेंच ने मस्जिद कमेटी को लिखित तौर पर आपत्ति दाखिल करने को कहा है। मस्जिद कमेटी को 4 मार्च को अपनी आपत्ति दाखिल करनी होगी। हिंदू पक्ष ने भी इस मामले में अपना हलफनामा दाखिल करने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष को भी 4 मार्च को हलफनामा दाखिल करने को कहा है। हिंदू पक्ष की तरफ से भी यह कहा गया है कि मरम्मत और पुताई होने से ढांचे को नुकसान हो सकता है।
बीते साल 24 नंवबर को शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर सर्वे के दौरान यहां जमकर हिंसा भड़की थी। बवाल के दौरान 4 लोगों की मौतें हुई थी जबकि 29 पुलिस वाले घायल हुए थे। इसके बाद से ही संभल पुलिस व प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है। ताकि कोई भी उपद्रवी किसी भी तरह के उपद्रव में कामयाब ना हो सके हालांकि हिंसा के बाद से ही दंगाइयों की धर पकड़ का क्रम जारी है।