Sambhal: जामा मस्जिद सर्वे को लेकर तनाव, पुलिस पर जमकर पथराव, जानें ताजा हालात?
ब्यूरो: Sambhal: रविवार सुबह संभल जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भारी तनाव देखने को मिला। जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर तनाव बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और भीड़ में जमकर धक्का-मुक्की हुई। भीड़ को संभालने के लिए जिलाधिकारी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डां राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में जमा हुई भीड़ को हटाने के लिए जामा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से ऐलान भी किया है।
हिंदू पक्ष का दावा?
हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल की जामा मस्जिद हरिहर मंदिर था। यहां पर कल्कि का अवतार होना है। बाबर ने यहां 1529 में मंदिर को तोड़कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी। यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित क्षेत्र है, जिसमें किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो सकता।