Sambhal: पुलिस चौकी मामले में ओवैसी पर संकट? वक्फ की प्रॉपर्टी बताने पर इन लोगों पर दर्ज हुई FIR
ब्यूरो: Sambhal: संभल पुलिस ने वक्फ के जाली दस्तावेजों के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था, इसी मामले की जांच संभल प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम से करवाई थी जिसके बाद फर्जी करार दिया गया था। अब संभल पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि इन दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया था। वहीं 3 दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा एक्स पर पोस्ट करके वक्फ की होने के दावे के दस्तावेज भी पोस्ट किए थे, वो भी फर्जी पाए गए थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
जांच के दौरान पोस्ट किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 471 के तहत संभल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया। एफआईआर में सपा के डेलिगेशन के संभल आने पर संभल विधायक के द्वारा एक अधिवक्ता के जरिए निर्माणाधीन पुलिस चौकी के दस्तावेज डेलिगेशन के सामने रखने और दस्तावेजों के साथ वक्फ से संबंधित दस्तावेज संलग्न होने का जिक्र किया गया।