Sambhal: सम्भल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से यूपी सरकार ने किया न्यायिक आयोग का गठन

By  Md Saif November 29th 2024 10:45 AM

ब्यूरो: Sambhal: संभल में भड़की हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधी रात को यूपी की योगी सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज डीके आरोड़ा न्यायिक आयोग के अध्यक्ष होंगे। सरकार की तरफ से कहा गया है कि आयोग दो महीने में जांच करके पता लगाएगा कि यह घटना कोई साजिश थी या कुछ और।

आपको बता दें कि संभल हिंसा से प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि आयोग हिंसा के पीछे के कारण का पता लगाएगा। अगर इसमें कोई साजिश थी तो इसके पीछे कौन लोग थे, किसकी भूमिका थी। इसके अलावा आयोग घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम सही थे या नहीं। आयोग बारीकी से जांच करके घटना के सही कारण का पता लगाएगा।


वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में पीठ जामा मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करेगी। समिति ने अपनी याचिका में कहा है कि सर्वेक्षण आयुक्त की रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखा जाना चाहिए और वर्तमान याचिका के अंतिम समाधान तक यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए।

संबंधित खबरें