लखनऊ कोर्ट शूटआउट: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्या मामले के बाद कानपुर में धारा 144 लागू, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

By  Shagun Kochhar June 8th 2023 01:56 PM

कानपुर: पेशी के लिए गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा को लखनऊ कोर्ट ले जाते समय परिसर में गोली मार दी गई. इस घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस सतर्क हो गई और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इसी कड़ी में कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.


कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कानपुर शहर में धारा -144 लगा दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि कानपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. ताकि कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं. 


बता दें उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को तुरंत सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था.


कानून व्यवस्था पर उठे सवालों पर बीजेपी का जवाब

वहीं लखनऊ हाईकोर्ट में पश्चिमी यूपी के बदमाश संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि ये घटना जांच का विषय है. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी, ये घटना विपक्ष की साजिश हो सकती है. भाड़े के अपराधी हो सकते हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया, एक अपराधी मरा है. 




बता दें, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का शूटर था. जीवा पर बीजेपी के मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोप था. इसी मामले को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान लखनऊ में स्थानीय अदालत परिसर में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जीवा पर हमला करने वाले शख्स का नाम विजय यादव बताया गया है. विजय वकील की कपड़े पहन कर कोर्ट में आया था. जीवा की पेशी से पहले उसने कोर्ट परिसर में फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. 

संबंधित खबरें