शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की याद में चलेगी 'शहीद एक्सप्रेस' बस सेवा, योगी सरकार का फैसला

By  Md Saif January 2nd 2025 12:40 PM

ब्यूरो: UP News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के जिले देवरिया के लिए आज शहीद एक्सप्रेस शुरू हुई। शहीद एक्सप्रेस का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा से किया। देवरिया जिले के लिए चलने वाली इस शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा के शुभारंभ शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मूर्ति स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बता दें कि यह बस सेवा रोज सुबह आलमबाग से 10.30 बजे रवाना होगी और बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड के लिए जाएगी। बस बरडीहा शाम 8.30 बजे पहुंचेगी और बरडीहा से रोज सुबह 7 बजे चलकर शाम 4.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा की दूरी लगभग 406 किमी है और यहां तक का किराया 585 रुपये होगा।

 

परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारंभ बुद्धेश्वर स्थित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले थे और सियाचिन ग्लेशियर में इनकी तैनाती थी। 19 जुलाई, 2023 को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण कई जवान बंकर में फंस गए थे, जवानों को बचाने के लिए इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बंकर में दाखिल हुए और बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में इलाज के दौरान इनकी दुखद मृत्यु हो गई। इन्होंने देवरिया जनपद का नाम रोशन किया, कैप्टन अंशुमान सिंह जैसे वीर सपूतों पर देश हमेशा गर्व करेगा।

संबंधित खबरें