UP News: मुजफ्फरनगर में मिला शिव मंदिर, दंगों के बाद हिंदू पलायन करते रहे, मुस्लिम परिवार बढ़ते..!
ब्यूरो: UP News: संभल और वाराणसी में मिले मंदिर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी मुस्लिम इलाके में प्राचीन शिव मंदिर मिला है। अब ये मंदिर खंडर बन चुका है। बताया जा रहा है कि जब यह मंदिर स्थापित किया गया था, उस समय ये इलाका हिंदू बाहुल्य था। मगर दंगों के बाद हिंदू परिवारों ने ये इलाका छोड़ दिया और धीरे-धीरे ये इलाका मुस्लिम बाहुल्य हो गया। तभी मंदिर में पूजा-अर्चना बंद हो गई और मंदिर बंद हो गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनलाल लद्दावाला मोहल्ले में 54 साल पहले यानी साल 1970 में भगवान शिव शंकर के मंदिर की स्थापना की गई थी। उस समय यहां हिंदू परिवार रहते थे। लेकिन दंगों के समय हिंदू परिवार कम होते गए और तभी से ये मंदिर खंडहर बन गया।
जानकारी के मुताबिक राम मंदिर विवाद के बाद दंगों के समय वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोग इस मोहल्ले को छोड़कर दूसरी जगह पलायन कर गए थे। पलायन करते समय ये लोग अपने साथ इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग और अन्य भगवालों की मूर्ति को भी ले गए थे।