बृजभूषण शरण सिंह को झटका, अयोध्या में रैली करने की नहीं मिली इजाजत
अयोध्या: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में प्रस्तावित जनचेतना रैली को को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, 5 जून को होने वाली 'जन चेतना रैली, अयोध्या चलो' को प्रशासन की मंजूरी नहीं मिली.
इस रैली को समाज में फैल रही बुराई और बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संत समाज ने बुलाया था. इस रैली को 'जन चेतना रैली, अयोध्या चलो' नाम दिया गया था. इसका आयोजन अयोध्या के राम कथा पार्क में होना था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. जनपद में 11 जून तक धारा 144 लागू है. बता दें बीते देर शाम अयोध्या के सर्किट हाउस में अयोध्या जिला प्रशासन और बृजभूषण शरण सिंह के बीच बैठक हुई. जिसके बाद रैली के स्थगन का ऐलान किया गया.
बृजभूषण सिंह ने किया ट्वीट
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा और इस बारे में जानकारी दी कि पुलिस जांच के चलते और सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए फिलहाल इस जन चेतना रैली को स्थगित किया जा रहा है.