कानपुर के शुभम द्विवेदी को पत्नी के सामने मारी गोली, उनकी पत्नी से क्या बोले आतंकी?
ब्यूरो: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के पास मौजूद बैसरन में कल यानि मंगलवार को हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमला कितना भयावह था, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना को साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगों की जान जा चुकी है।
कानपुर निवासी शुभम की पत्नी के हवाले से जो कहानी सामने आई है, उसे सुनकर किसी की भी रुह कांप जाएगी। जब आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मारी, तो उस समय उनकी पत्नी चीखते हुए बोली कि मुझे भी मार दो। इस पर आतंकियों ने अपनी भयावह मानसिकता को दिखाते हुए कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जिंदा रहो और जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है। इन वाक्यों ने न केवल आतंकियों की वहशत बल्कि उनकी मानसिकता को भी उजागर करते हैं, जो सिर्फ लाशें नहीं गिराते बल्कि जख्म भी छोड़ जाते हैं, पूरी जिंदगी के लिए।
दो महीने पहले ही हुई थी शादी
शुभम द्विवेदी की शादी 12 फरवरी 2025 को हुई थी। वह और उनकी पत्नी कश्मीर गए थे। मंगलवार को वह बैसरन में थे, तभी अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। बुधवार को दोनों को घर वापस लौटना था, लेकिन मंगलवार को शुभम की मौत की खबर उनके परिवार को मिली। भाई ने कहा, "भाभी ने फोन किया, शुभम के सिर में गोली लगी है।" शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने मीडिया को बताया, "17 अप्रैल को हम 11 लोगों का ग्रुप कश्मीर गया था। शुभम की शादी की तारीख 12 फरवरी थी। भाभी ने मंगलवार को फोन पर बताया कि शुभम भैया के सिर में गोली लगी है। भगदड़ मचने से सभी लोग अलग-अलग हो गए। बाद में पता चला कि शुभम को गोली लगी है।
आपको बता दें कि मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप टीआरएफ (The Resistance Front) ने ली है। हमलावर बैसरन के जंगलों में घुसे और वहां मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।