CM योगी बोले- भारत के मूल संविधान में नहीं थे 'समाजवादी-सेक्यूलर' शब्द, कांग्रेस ने की छेड़छाड़
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संविधान की उद्देशिका को पढ़ा। संविधान दिवस के मौके पर सीएम योगी ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत के संविधान के मूल में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं थे। इसे आपातकाल में चुपके से जोड़ा गया। सीएम योगी ने संविधान को लेकर कहा कि यह एक किताब नहीं, 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने वाला दस्तावेज है।
जनता ने उन्हें सबक सिखाया- सीएम योगी
संविधान दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह बयान तब दिया जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इन शब्दों को संविधान से हटाने की याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने का काम किया था, जनता ने भी उनको सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती है। भारत के मूल संविधान में सेक्यूलर और समाजवादी शब्द नहीं थे। अंबेडकर के संविधान में दो शब्द नहीं थे। आपातकाल में कांग्रेस ने चोरी से चुपके से ये शब्द जोड़े हैं।
हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है संविधान- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आज के ही दिन एक भारत, एक श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। हम लोग चाहेंगे कि संविधान सभा के दौरान जो वाद-विवाद हुए, वो संस्थान में होने चाहिए। भारत का संविधान हमें अधिकार देता है, हर नागरिक को अधिकार देता है।