प्रयागराज में छात्रों का विरोध जारी, मंत्री ओपी राजभर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर उठाया सवाल

By  Md Saif November 12th 2024 04:39 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो दिन कराने के फैसले के विरोध में छात्र सड़कों पर हैं। सोमवार, 11 नवंबर से ही छात्र आयोग के गेट पर विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं। इस पर सियासत भी तेज है। प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर सवाल उठा दिया है। 

         

ओपी राजभर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस आंदोलन के सूत्रधार समाजवादी पार्टी के लोग हैं। आप वीडियो देखिए, लाल गमछा टांगे छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। जो आंदोलन कर रहे हैं, उनके पास पैसा इकट्ठा करने का सामर्थ्य नहीं है। लेकिन आंदोलन का नेतृत्व करने वाला उसी बीच से फॉर्चूनर कैसे पा जा रहा है और तेल कहां से पा रहा है। ये क्या ड्रामा कर रहे हैं।

      

वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सपा प्रमुख ने कहा कि युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठी चार्ज बेहद ही निंदनीय है। लोकसेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट सरकार हिंसक हो उठी।

   

दरअसल, सोमवार की रात छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता दिखाई। छात्रों को पुलिस ने 2 नंबर गेट की तरफ आने से रोका, लेकिन भारी संख्या में छात्रों की भीड़ बैरिकेड को पार करते हुए गेट के पास पहुंची। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा गया।

संबंधित खबरें