अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जमकर खेली होली, विवाद के बाद मिली परमिशन

By  Md Saif March 13th 2025 02:40 PM

ब्यूरो: Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने को लेकर पिछले दिनों जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अनुमति दी गई। हॉल के प्रोवोस्ट प्रो बीबी सिंह ने बताया कि 13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है। इसी बीच एएमयू में छात्रों ने जमकर होली खेली और छात्रों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि छात्र एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए होली का जश्न मना रहे हैं।

आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिंदू छात्र अखिल कौशल ने एएमयू प्रशासन से 9 मार्च को होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी थी लेकिन एएमयू प्रशासन ने पहले तो मना कर दिया, जिसके बाद 13 और 14 मार्च को एएमयू एनआरएससी क्लब में होली खेलने की अनुमति दे दी। जिसमें कहा गया था कि यूनिवर्सिटी के जो हिंदू छात्र हैं, वे कल 11 बजे से लेकर 3 बजे तक क्लब में होली खेल सकेंगे।


एएमयू में होली खेलने के विवाद पर अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि होली का विरोध सिर्फ जिन्ना की मानसिकता को दर्शाता है। जिन्ना तो चला गया लेकिन जिन्ना की मानसिकता के लोग अभी भी एएमयू में मौजूद हैं। इनके दिमाग से अभी जिन्ना की छवि निकली नहीं है। ये लोग अराजकतावादी हैं, इनकी क्या मानसिकता है। कोई भी समस्या होगी और कोई भी अगर अराजकता फैलाएगा तो उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। अगर कोई नहीं समझेगा तो उसको ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। अब यह नया उत्तर प्रदेश है, ऐसे लोगों का इलाज अच्छे से करना जानता है।

संबंधित खबरें