संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को अगली सुनवाई

By  Md Saif November 29th 2024 12:00 PM

ब्यूरो: Sambhal: संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को लेकर आज यानि 29 नवंबर को चंदौली जिला अदालत में सुनवाई होनी थी, जिसमें एडवोकेट कमिश्नर की तरफ से सर्वे रिपोर्ट पेश की जाती। लेकिन सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई, जिस वजह से मामले की अगली सुनवाई अब 8 जनवरी को होगी। उसी दिन सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिलहाल कोई और सर्वे नहीं होगा। कोर्ट में सुनवाई से पहले एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा था कि रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगेंगे, क्योंकि हिंसा के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई थी।

शाही जामा मस्जिद के वकील शकील अहमद वसीम ने कहा- हम कोर्ट के सामने मस्जिद की तरफ से पेश हुए। कोर्ट से कहा कि इस केस से संबंधित कागजात हमें दिए जाएं। कोर्ट ने कागज देने का आदेश दिया है। सर्वे रिपोर्ट आज सबमिट नहीं की गई है। सर्वे टीम ने रिपोर्ट के लिए और वक्त मांगा है। मस्जिद में अब कोई और सर्वे नहीं होगा। संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।

संबंधित खबरें