VIDEO: धर्मनगरी चित्रकूट में शुरू हो चुका है गधों और खच्चरों का पारंपरिक मेला
Md Saif
November 3rd 2024 04:31 PM
ब्यूरो: Donkey Mela: चित्रकुट में गधा मेला शुक्रवार से शुरू हो गया। यहां पर एक लाख से ज्यादा की कीमत वाले गधे भी बिकने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा महंगा गधा सवा लाख रुपए का है। पहले दिन मेले में 50 से ज्यादा गधे और खच्चर बिके। मुगल शासक औरंगजेब के समय से लगने वाला ऐतिहासिक गधा और खच्चर बाजार एक बार फिर चित्रकुट में लग रहा है। गधों के इस मेले में फिल्म स्टारों के नाम वाले गधे-खच्चरों की संख्या काफी अधिक है। इस बार एक गैंग के नाम से भी गधा यहां पहुंचा है। उसकी कीमत सवा लाख रुपए रखी गई है।
देखें वीडियो