कछुआ तस्करी का भंडाफोड़! भाई-बहन ट्रेन में छिपाकर कोलकता ले जा रहे थे 236 कछुए, गिरफ्तार

By  Shagun Kochhar August 29th 2023 02:19 PM

मीरजापुर: जिला पुलिस ने कछुआ तस्करों को पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 236 कछुए बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी कछुओं को कोलकाता ले जा रहे थे.


जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जोधपुर हावड़ा ट्रेन से कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 236 कछुए बरामद किये गए हैं. ये कार्रवाई वन विभाग और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए किया. बता दें पकड़े गए दोनों तस्कर भाई बहन हैं, जो कछुओं को कोलकाता ले जा रहे थे.


वहीं सूचना मिली कि जनरल कोच में बैग और थैले में कछुए ले जाए जा रहे हैं. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार दल बल के साथ पहुंची. वहीं जीआरपी के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद यादव ने टीम के साथ 12 झोलों को लेकर जा रहे एक महिला समेत, 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राकेश निवासी थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर बताया. वहीं महिला की पहचान लक्षो के रूप में हुई. दोनों के पास कोई यात्रा टिकट नहीं था. दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर कछुआ की गणना कराई गई जिनकी कुल संख्या 236 मिली. 


इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि 236 कछुए बरामद किए गए हैं. अब आगामी जांच को अमल में लाया जाएगा.

संबंधित खबरें