UP और CBSE बोर्ड ने अपडेट किया सिलेबस, हटाया मुगल साम्राज्य का चैप्टर

By  Shagun Kochhar April 3rd 2023 08:17 PM

ब्यूरो: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 12वीं कक्षा के सिलेबस में एक बड़ा बदलाव किया है. अब सीबीएसई की 12वीं कक्षा में छात्रों को मुगल शासकों के इतिहास के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा. 


सीबीएसई ने किया सिलेबस में बदलाव

बोर्ड ने इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़े पाठ को हटा दिया है. साथ ही हिंदी की किताब से भी कुछ कविताओं और पैराग्राफ को हटाने का फैसला लिया गया है. वहीं 12वीं के साथ साथ 11वीं कक्षा में इतिहास की किताब से इस्लाम के उदय, संस्कृतियों के टकराव और औद्योगिक क्रांति के चैप्टर को भी कट कर दिया गया है. इसी के साथ ही नागरिक शास्त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध के चैप्टर को निकाल दिया गया है.


इसके अलावा 10वीं की डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स 2 की बुक से डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी, पीपल्स स्ट्रगल एंड मूवमेंट, चैलेंजेज ऑफ डेमोक्रेसी के पाठ को निकाल दिया गया है.


उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों में होगा लागू

आपको बता दें, ये बदलाव देशभर के उन सभी स्कूलों में लागू होगा जहां एनसीईआरटी की बुक्स पढ़ाई जाती है. इसमें सीबीएसई के साथ साथ यूपी बोर्ड भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, उक्त बदलाव शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही लागू होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के नए पाठ्यक्रम की पुष्टि कर दी है.


उप-मुख्यमंत्री ने दिया बयान

वहीं सिलेबस से साम्राज्य से जुड़े पाठ को हटाए जाने के सवाल पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए एक पत्रकार को कहा कि इससे आपको क्यों आपत्ति हो रही है? इतिहास के बारे में जो देश की अच्छी चीजें पहले नहीं पढ़ाई जा रही थी उन्हें छिपाया गया था, सच को छिपाया गया झूठ को पढ़ाया गया, आज सच को पढ़ाने की तैयारी है. इसलिए उसका स्वागत है


संबंधित खबरें