CM योगी ने क्यों किया चाचा शिवपाल का धन्यवाद? विधायकों ने जमकर लगाए ठहाके
ब्यूरो: UP Budget Session: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र जारी है। आज यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला। बुधवार को जब सीएम योगी विधानसभा में बोल रहे थे, तो उस दौरान एक काफी रोचक वाकया हुआ। उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव और शिवपाल सिंह यादव का धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि चाचू का धन्यवाद जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग कर दिया।
आज मुख्यमंत्री सीएम योगी विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान सीएम ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चाचू, आपने मिल्कीपुर में हमारा सहयोग किया, इसके लिए आपका धन्यवाद। सीएम योगी ने जब ये बात कही, तो दोनों नेता हंसने लगे। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी ने चाचा शिवपाल पर विधानसभा में तंज कसते हुए जुबानी हमला बोला। ऐसा लगभग हर बार होता रहा है। कई मौकों पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव से जोड़ते हुए शिवपाल यादव पर तंज कसा है। ऐसा ही कुछ बुधवार को विधानसभा में देखने को मिला।
महाकुंभ 2025 बनाम कुंभ 2013
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2013 और 2025 के आयोजन की तुलना करते हुए कहा कि कुंभ की अवधि धार्मिक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है और इस बार 45 दिन का आयोजन किया जा रहा है, जबकि 2013 में यह 55 दिनों का था। 2013 में कुंभ का क्षेत्रफल मात्र 1936 हेक्टेयर (5000 एकड़ से भी कम) था, जबकि इस बार यह 10,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2013 में कुल 14 सेक्टर बनाए गए थे, जबकि 2025 में इनकी संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है। पार्किंग क्षेत्र में भी बड़ा सुधार किया गया है। 2013 में 635 हेक्टेयर में पार्किंग व्यवस्था थी, जबकि इस बार इसे 1850 हेक्टेयर तक विस्तारित किया गया है, जिसमें 6 लाख से अधिक चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र उपलब्ध हो सका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2013 में प्रयागराज में कोई पक्का घाट, रिवर फ्रंट या आरओबी नहीं था, जबकि 2019 में 9 आरओबी और 6 अंडरपास बनाए गए। 2025 के आयोजन के लिए 14 फ्लाईओवर, 9 पक्के घाट और 7 रिवर फ्रंट तैयार किए गए हैं। अस्थायी घाटों की लंबाई 2013 में मात्र 4 किलोमीटर थी, जिसे 2025 में बढ़ाकर 12 किलोमीटर कर दिया गया है।