UP By-Election 2024: कुंदरकी सीट पर ओवैसी बिगाड़ेंगे का खेल? त्रिकोणीय मुकाबला बढ़ाएगा टेंशन
ब्यूरो: UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 5 दिन का समय रह गया है। उपचुनाव के लिए पार्टियां धुंआधार प्रचार कर रही हैं। प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 11 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं। कुंदरकी सीट मुस्लिम बहुल सीट है। मुस्लिम बहुल सीट पर AIMIM ने भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
पिछले विधानसभा उपचुनाव में AIMIM ने कुंदरकी सीट पर हाफिज मोहम्मद वारिस को ही अपना प्रत्याशी बनाया था। AIMIM के प्रत्याशी को 14 हजार वोट मिले थे। AIMIM ने फिर एक बार हाफिज मोहम्मद वारिस को ही उम्मीदवार घोषित किया है। इस कारण असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम मतदाता बहुल सीट पर बड़ा खेल कर सकते हैं।
कुंदरकी सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर ज्यादातर सपा और बसपा का कब्जा रहा है। साल 1993 के बाद से बीजेपी इस सीट पर कभी नहीं जीत पाई है। इस सीट पर 65 से 70 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।