UP By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर इसलिए नहीं हुआ चुनाव का ऐलान, 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 को गिनती

By  Md Saif October 15th 2024 04:21 PM -- Updated: October 15th 2024 05:04 PM

ब्यूरोः UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव का भी शेड्यूल  जारी किया है। प्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी। 

यूपी की जिन 10 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 5 सीट पर सपा ने और 3 सीटों पर भाजपा ने और 1-1 सीट पर लोक दल और निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी। वहीं अभी तक समाजवादी पार्टी ने 6 और बसपा ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।


किन सीटों पर होंगे उपचुनाव?

उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। फिलहाल  मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि इसके बारे में चुनाव आयोग की तरफ कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।


क्यों नहीं होगा मिल्कीपुर सीट पर मतदान?

आपको जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे। लेकिन जून में अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही सपा और भाजपा दोनों के लिए ये सीट नाक का सवाल बनीं हुई थी। माना जा रहा था सभी खाली 10 सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। लेकिन फिलहाल मिल्कीपुर सीट सीट पर चुनाव नहीं होगा।

इसे लेकर जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, उन्हें लेकर इलेक्शन पिटिशन कोर्ट में दाखिल की गई है। यानी कि उनका मामला कोर्ट में हैं। इस वजह से यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।


किन सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी

आपको जानकारी दें कि समाजवादी पार्टी ने करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। फिलहाल भाजपा गठबंधन और कांग्रेस की तरफ से किसी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है।

संबंधित खबरें