UP ByElection Result 2024: जीत के बाद सीएम योगी का बयान, जानिए CM ने जीत का श्रेय किसे दिया?
ब्यूरो: UP ByElection Result 2024 LIVE Update: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरु हो पूरी हो गई है। आपको बता दें कि प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए थे, वो सीटें हैं- मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर
समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ सीट और करहल सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं आरएलडी ने मीरापुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करते हुए 8 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में 31 साल बाद यह सीट भाजपा एकतरफा जीती है। एक लाख 22 हजार से अधिक वोट ठाकुर रामवीर सिंह को मिले हैं।
जीत के बाद सीएम योगी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिणाम आने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है। यह विरासत और विकास की विजय है। हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है। मुझे लगता है कि जो भूले-भटके रहे होंगे, उन सबमें किसी को अपना गोत्र याद आया होगा, किसी को अपनी जाति याद आई होगी। कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के परिणाम आए हैं और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम भी स्पष्ट हुए हैं। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है।"
वहीं, सीएम योगी ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और वहां की डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है।
किस सीट पर कौन जीता?
सीसामऊ - नसीम सोलंकी (सपा)
फूलपुर - दीपक पटेल (भाजपा)
करहल - तेज प्रताप यादव (सपा)
कुंदरकी - रामवीर सिंह (भाजपा)
कटेहरी - धर्मराज निषाद (भाजपा)
मझवां - सुचिस्मिता मौर्य (भाजपा)
मीरापुर - मिथलेश पाल (रालोद )
गाजियाबाद - संजीव शर्मा (भाजपा)
खैर - सुरेंद्र दिलेर (भाजपा)