UP Bypoll 2024: कानपुर में सीएम योगी बोले- बंटोगे तो कटोगे...एक रहोगे तो सेफ रहोगे

By  Md Saif November 9th 2024 06:11 PM

ब्यूरो: UP Bypoll 2024: यूपी में उपचुनाव की सरगर्मी हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीखें पास आ रही हैं, वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है। सीएम योगी ने भी बुधवार, 9 नवंबर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। सीएम योगी ने मीरापुर से चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत की। जिसके बाद सीएम योगी आज कानपुर के सीसामऊ पहुंचे। सीएम योगी ने सीसामऊ में "बंटोगे तो कटोगे" नारे को एक बार फिर दोहराया।

   

कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा- सीएम योगी

सीएम योगी कानपुर की सीसामऊ सीट पर रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा, "हरियाणा चुनाव में तीसरी बार जीत मिली। जनता का जनादेश और इंडी गठबंधन के लिए भी चेतावनी थी। लोकसभा चुनाव में लोगों ने गुमराह किया। अब जनता समझ चुकी है। 2 दिन पहले ही जम्मू कश्मीर विधानसभा ने धारा-370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव दिया।"

   

सीएम योगी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर प्रहार करते हुए कहा कि दंगा कराने वाला जेल में है, लेकिन सपाई उसे निर्दोष मानते हैं। सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो का जिक्र करते हुए कहा कि मेट्रो शानदार तरीके से चल रही है। कानपुर में रोजाना 50 हजार लोग सफर कर रहे हैं।

संबंधित खबरें