UP Bypolls 2024: वोटिंग के बीच अखिलेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सीएम योगी के खिलाफ दिल्ली और डिप्टी दोनों

By  Md Saif November 20th 2024 01:39 PM

ब्यूरो: UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग के बीच राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई जुबानी हमले बोले। सपा चीफ अखिलेश यादव ने दावा किया कि सीएम योगी का सिंहासन डोल रहा है।

  

दिल्ली और डिप्टी दोनों ही इनके खिलाफ हैं- अखिलेश यादव  

सपा चीफ अखिलेश यादव ने वोटिंग के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "ये हार रहे हैं, इसलिए वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की बात कही है। मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं। जनता भी हरा रही है, अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं। इसलिए बीजेपी बेइमानी पर उतारू है। दिल्ली और डिप्टी दोनों ही इनके खिलाफ हैं। ये इसलिए हिले हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिल रहा है। जो पुलिसवाले गड़बड़ी कर रहे हैं, उनके नाम और पदनाम इकट्ठे कर रहे हैं। उनके सबूत बना रहे हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके खिलाफ जाएगा।"

  

सबकी नौकरी जाएगी- अखिलेश  

अखिलेश यादव ने कहा, "सबकी नौकरी जाएगी, पीएफ, पेंशन भी जाएगा, समाज में इज्जत जाएगी। बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। मुझे चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है। उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है। और सुनने में ये भी आ रहा है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अधिकारियों की जानकारी करूंगा जिन्होंने आईडी कार्ड छीन लिया है।"

संबंधित खबरें