कटेहरी-मझवां में सीएम योगी का धुआंधार प्रचार, कहा- 'सपा-कांग्रेस की वास्तविक विरासत खान, मुबारक और मुख्तार अंसारी'
ब्यूरो: UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए सिर्फ 5 दिन का समय रह गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। सीएम योगी ने आज अंबेडकरनगर की कटेहरी और मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर जनता से वोट मांगा। कटेहरी विधानसभा में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम् से की।
सपा की विरासत खान मुबारक और मुख्तार अंसारी- सीएम योगी
सीएम योगी ने कटेहरी में कहा कि 10 साल से पीएम मोदी की ऐसी सरकार देखी है जो लगातार कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करती थी, जब आवाज उठाते थे तो ये लोग कहते थे आवाज मत उठाओ, पाकिस्तान से संबंध खराब हो जाएगा। ये नया भारत है, ये छेड़ता नहीं है और यदि कोई छेड़ता है, फिर छोड़ता नहीं, आतंकवाद देश से समाप्त होगा। वहीं, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग गुमराह करने आएंगे। सपा-कांग्रेस के लोग भगवान प्रभु राम का विरोध करने वाले लोग हैं, इनको आगे नहीं बढ़ने देना है, इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, मुख्तार अंसारी हैं।
सपा वालों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी- सीएम
सीएम योगी ने मीरजापुर में कहा, "मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अयोध्या की बेटी के साथ सपा के गुंडों ने क्या किया था, बेटी के साथ दुष्कर्म करेगा तो उसकी जगह जहन्नुम होगी। हमारी सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही है। ये सपा वाले वही हैं जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई थीं।" सीएम योगी ने कहा कि जो भगवान राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं है। 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज' के अंतर्गत माँ विंध्यवासिनी के नाम पर मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है।