PM Modi Visit Ayodhya: पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी का अयोध्या दौरा, रामलला और हनुमानगढ़ी का किया दर्शन
ब्यूरोः पीएम मोदी रामनगरी के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले बीते दिन यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के दौरे की तैयारी की समीक्षा की और हनुमान गढ़ी में पूजा आराधना की। इसके फोटो सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर भी किए हैं।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि उपरमपरमं परात्मभूतं सततमहं प्रणतोऽस्मि रामचन्द्रम्॥ प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में आज श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 'रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे, यही कामना है। जय श्री राम!
दूसरे पोस्ट में सीएम योगी ने कहा कि सूर सिरोमनि साहसी सुमति समीर कुमार। सुमिरत सब सुख संपदा मुद मंगल दातार॥ धर्मनगरी श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज 'अंजनीनंदन' श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के कल्याण हेतु प्रार्थना की।
बता दें पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान आज अयोध्या में अरबों रुपयों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री अयोध्या के नव निर्मित एयरपोर्ट और अयोध्या के पुननिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन करेंगे। उधर, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है।