प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने देर रात 12 IPS अधिकारीयों को दी नई जिम्मेदारी
ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर की प्रक्रिया लगातार जारी है। महाकुंभ के बाद, योगी सरकार लगातार अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल रही है। इस क्रम में IPS अधिकारियों को सोमवार शाम को बड़े पैमाने पर फिर से बदला गया। योगी सरकार ने 12 अधिकारियों की एक सूची प्रकाशित की है। IPS अधिकारी हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वे अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक सेनानायक विशेष क्षेत्र सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
साथ ही आईपीएस शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है। वह गाजियाबाद में डीआईजी सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। आईपीएस स्वप्निल ममंगाई को डीआईजी सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएम गौतमबुद्ध नगर से डीआईजी पीएसी मेरठ भेजा गया है। आईपीएस डी. प्रदीप कुमार का ट्रांसफर सोनभद्र से लखनऊ कर दिया गया है। अब वह लखनऊ में डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड का पद संभालेंगे।
-एलवी एन्टनी देव कुमार (1994) एडीजी नियम एव ग्रन्थ बनाए गए.
-अतुल शर्मा (2009 ) डीआईजी पीएसी कानपुर बने।
-शैलेंद्र कुमार राय (2015 ) एसपी लोक शिकायत बने.
-देवेंद्र कुमार (2021) एएसपी शाहजहांपुर।
-आयुष श्रीवास्तव (2021) एसपी सिटी SP जौनपुर।
-आलोक कुमार (2022) एएसपी सम्भल।
-अशोक कुमार एसपी एलआईयू गोरखपुर।
-अपर्णा कुमार (2002) आईजी मानवाधिकार बनी।
-डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह (2004) आईजी पीएसी Central Zone Lucknow बने।
देखें पूरी लिस्ट