Lok Sabha Election 2024: AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी पल्लवी पटेल, कुछ देर में लगेगी औपचारिक मुहर

By  Deepak Kumar March 31st 2024 03:15 PM

ब्यूरोः आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर आज लखनऊ में होने वाली प्रेस वार्ता में इस पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। इस प्रेस वार्ता में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल ऐलान करेंगे। 

इस गठबंधन में यूपी की दो दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी की जा रही है। बता दें 3 दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में ओवैसी से मुलाकात की थी। आज इस गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। संभव है कि आज ही कुछ सीटों का एलान भी हो जाए। 

हैदराबाद में पल्लवी के साथ उनके पति पंकज निरंजन भी इस मुलाकात में मौजूद रहे थे। वहीं, एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली और प्रवक्ता आसिम वकार भी मौजदू रहे।

संबंधित खबरें