UP Lok Sabha Election: छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान खत्म, हुआ 54.01 फीसदी मतदान
ब्यूरो: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हुआ। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं।
प्रयागराज में वोट प्रतिशत दोपहर 5 बजे तक
इलाहाबाद लोकसभा- 49.30
इलाहाबाद दक्षिणी- 38.69
बारा- 54.58
करछना- 51.08
कोरांव- 54.03
मेजा- 50.07
फूलपुर लोकसभा - 46.80
शहर उत्तरी- 35.34
पश्चिमी- 43.18
फाफामऊ- 50.59
फूलपुर- 53.66
सोरांव- 53.18
प्रतापगढ़ लोकसभा- 49.64 प्रतिशत
पट्टी- 53.08
प्रतापगढ़ सदर-50.13
रामपुर खास- 47.77
रानीगंज- 50.16
विश्वनाथगंज-47.15
सिद्धार्थनगर 50. 65 प्रतिशत हुआ मतदान
सिद्धार्थ नगर डुमरियागंज लोकसभा सीट पर चल रहे मतदान में प्रशासन की ओर से दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 50 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 52.12, कपिलवस्तु 54.37, बंसी 48.45, इटवा 48.5 जबकि डुमरियागंज में 48.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांच बजे तक बस्ती में अभी तक कुल वोटिंग प्रतिशत 55.02
विधानसभा वार
हरैया-54.57
महादेवा-56.4
सदर-54.4
रुधौली- 53.84
कप्तानगंज- 56.5
संतकबीरनगर से पांच बजे तक 51.11 प्रतिशत मत पडे़
आलापुर-56.77 प्रतिशत
धनघटा- 51.95 प्रतिशत
खजनी- 46.87 प्रतिशत
खलीलाबाद- 50.49 प्रतिशत
मेंहदावल- 50.28 प्रतिशत
जौनपुर में 52.52 प्रतिशत मतदान
78 भदोही लोकसभा क्षेत्र 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
प्रयागराज जनपद
257- प्रतापुर - 49.90%
258- हंडिया - 47.89%
पांचों विधानसभा का कुल 50.69%
भदोही लोकसभा में शाम 5:00 बजे तक 50.59 फिसदी हुआ मतदान
आजमगढ़- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024
25 मई 2024, 5.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
68- लालगंज - 52.81 प्रतिशत
69- आजमगढ़ - 54.23 प्रतिशत
5 बजे तक बस्ती में अभी तक कुल वोटिंग प्रतिशत 55.02
विधानसभा वार
हरैया-54.57
महादेवा-56.4
सदर-54.4
रुधौली- 53.84
कप्तानगंज- 56.5
उत्तर प्रदेश में पांच बजे तक 52.02 फीसदी मतदान
इलाहाबाद सीट पर 49.30 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर सीट पर 59.53 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 54.20 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 55.03 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 50.62 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 52.65 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज सीट पर 52.86 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 52.10 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 46.80 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 49.65 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 51.11 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 50.71 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 53.60 प्रतिशत मतदान