1992 बैच के IPS जसवीर सिंह को सरकार ने किया सेवामुक्‍त, राजा भइया का अहम कनेक्‍शन

By  Md Saif November 7th 2024 02:23 PM

ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ से ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस जसवीर सिंह को पांच साल से अधिक समय बाद सेवामुक्त कर दिया है। जसवीर सिंह पर अनुशासनहीनता और बयानबाजी के आरोप थे, जिसके चलते उन्हें 14 फरवरी 2019 को निलंबित किया गया था, जसवीर सिंह ने एक निजी वेबसाइट पर बातचीत में शासन की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।


जसवीर सिंह, प्रतापगढ़ में SP रहते हुए सुर्खियों में आए थे। उनपर बयानबाजी और अनुशासनहीनता का आरोप था। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर शिकंजा कसने को लेकर भी जसबीर सिंह काफी चर्चा में रहे थे। एडीजी होमगार्ड के पद पर तैनाती के दौरान भी उन्होंने वहां भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उन्हें होमगार्ड से हटाकर एडीजी रूल्स ऐंड मैनुअल्स के पद पर तैनाती दे दी गई थी।


संबंधित खबरें