UP MLC Election 2024: सपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट
				
				Deepak Kumar
				
				
				March 10th 2024 06:49 PM								 
				
				
                
              
            
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
सपा के 3 प्रत्याशी
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें गुड्डू जमाली ने हाल ही में बसपा छोड़कर सपा का दामन थामा था। सपा के उम्मीदवारों में आलोक शाक्य (पिछड़ा), किरण पाल कश्यप (अति पिछड़ा) और गुड्डू जमाली (अल्पसंख्यक) हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के MLC के उम्मीदवारों में पीडीए की झलक दिख रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया था और समाजवादी पार्टी अब इस नारे पर खरी उतरती हुई भी दिखाई दे रही है।