UP News: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में जुटा बम निरोधक दस्ता

By  Deepak Kumar May 15th 2024 03:28 PM

ब्यूरोः कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल मिलने से खलबली मच गई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता छानबीन के लिए स्कूलों में पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। बता दें राजधानी लखनऊ के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी 

जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमए स्कूल को धमकी भरा ई-मेल आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और बम व डॉग स्क्वाड स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद मंगलवार को गुलमोहर पब्लिक स्कूल में धमकी का ई-मेल आया है। इसके बाद कौशलपुरी के सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की प्रिसिंपल को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।  

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते भेजकर चेकिंग कराई जाएगी। साथ ही ईमेल भेजने वाले तक पहुंचने के लिए टीमें लग गई हैं। गौर रहे कि अब तक गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूलों व प्रतिष्ठानों में धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं। 

संबंधित खबरें