मुरादाबाद में डेंगू और बुखार का कहर, 5 लोगों की मौत, 37 नए मरीज आए सामने
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। बीते दिन जिले में डेंगू और बुखार के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और डेंगू के 37 नए मरीज भी सामने आए हैं। इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या 832 हो गई है। जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और नए मरीजों की हालत जानने में जुट गया है।
कुंदरकी में हुई सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले मरने वाले लोगों में चार कुंदरकी से थे और एक पाकबड़ा क्षेत्र के करनपुर गांव का रहना वाला है। जानकारी के अनुसार कुंदरकी के मोहल्ला नूरूल्ला निवासी राशन डीलर निशा को 4 दिन पहले बुखार आया था और प्लेटलेट्स में कमी होने के कारण उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्राम सैफपुर चित्तू के निवासी को अचानक तेज बुखार आया। परिजन ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी वहां मौत हो गई। इसी के साथ 2 और मरीजों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इन सभी मरीजों की खून की जांच की गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई।
लोगों से की ये अपील
वहीं, जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या कोई और लक्षण दिखाई दे रहा है, तो तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज कराए। साथ में कहा कि अपने आस-पास के इलाकों की साफ-सफाई रखें।