UP News: इस परंपरा का शास्त्रों में उल्लेख नहीं, काशी में मसान होली पर बोले BHU प्रोफेसर

By  Deepak Kumar March 20th 2024 05:14 PM

ब्यूरोः धर्म नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के अवसर पर आज काशी के प्राचीन हरिश्चंद्र घाट पर मसान की होली खेली गई। महाश्मशान घाट पर होने वाली इस होली में घाट के लोगों के साथ-साथ आसपास के भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

वहीं, इससे ठीक पहले काशी के धर्माचार्यों ने मसान की होली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि शास्त्रों पुराणों में ऐसे किसी भी प्रकार के उत्सव का उल्लेख नहीं है। काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और BHU के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि भगवान शिव संपूर्ण विश्व के आराध्य हैं। उनके प्रति हम लोगों की गहरी आस्था है। 

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भगवान शिव के बताए गए मार्गों पर चलना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जीवन के सफर को पूरा करना ही एक सामान्य व्यक्ति के सफल जीवन के रूप में देखा जा सकता है। इस प्रकार के उत्सव का उल्लेख कहीं भी हमारे शास्त्रों और परंपराओं में नहीं है.

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा है कि महाश्मशान घाट पर संवेदनहीनता की कोई जगह नहीं। भगवान शंकर ईश्वर रूप में है। उनके जीवन लीलाओं को कभी भी एक सामान्य व्यक्ति से तुलना नहीं की जा सकती। उनका त्याग, तप, तेज़ से संसार भली भांति परिचित है, लेकिन शमशान घाट पर ऐसे किसी भी आयोजन का उल्लेख हमारे प्राचीन परंपराओं में नहीं है। भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। 

संबंधित खबरें