बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का हुआ निधन, मायावती ने व्यक्त किया शोक

By  Deepak Kumar October 30th 2023 01:53 PM

ब्यूरोः आज सुबह यानी सोमवार को बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।  बता दें सरवत करीम अंसारी दो बार के मंगलौर के विधायक रहे।

अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे सरवत करीम अंसारी

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर शाम को विधायक सरवत करीम अंसारी को ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया था। इसके कारण उन्हें पहले मंगलौर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। आज सुबह डॉक्टरों मे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखण्ड राज्य की विधान सभा सीट संख्या-33 मंगलौर, ज़िला-हरिद्वार से बीएसपी के विधायक श्री सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उनके समस्त परिचित एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

— Mayawati (@Mayawati) October 30, 2023

मायावती ने व्यक्त किया शोक 

सरवत करीम अंसारी के निधन पर बसपा प्रमुख मायावती ने शोक व्यक्त किया है।  मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शोक संदेश शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "उत्तराखंड राज्य की विधानसभा सीट संख्या-33 मंगलौर, जिला-हरिद्वार से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर बेहद दुःखद है। उनके परिवार, समस्त परिचित और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।" 

Related Post