आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, कैंटर में घुसी गाड़ी, कांस्टेबल की मौत, आबकारी निरीक्षक घायल
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक गाड़ी आगे चल रहे कैंटर में घुस गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और आबकारी निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार करहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी आगे चल रहे डंपर में जा टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल दीपक कुमार सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया और आबकारी निरीक्षक को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई। पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया।
शामली से लखनऊ जा रहे थे गाड़ी सवारः थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की डंपर से टक्कर हो गई है। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है और आबकारी निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी सवार दोनों शामली से लखनऊ जा रहे थे।