UP News: बहराइच में मारे गए युवक के परिजनों से CM योगी ने की मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

By  Deepak Kumar October 15th 2024 02:56 PM

ब्यूरोः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिवार से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रामगोपाल के पिता, मां और पत्नी उपस्थित थे। मुलाकात की तस्वीर शेयर कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ महसी विधानसभा सीट से विधायक सोमेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

इसको लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गए थे, जिसके चलते 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। हिंसा के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

संबंधित खबरें