UP News: 27 फरवरी को होगा उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव

By  Deepak Kumar January 29th 2024 05:22 PM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा की सीटों पर रिक्त हो रही है। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर  27 फरवरी 2024 को मतदान करने का ऐलान किया है। इन सीटों पर हुए मतदान की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें चुनाव आयोग ने 15 राज्यों से खाली हो रही राज्यसभा की 56 सीटों के चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से 8 फरवरी को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी और नाम वापसी की 20 फरवरी तय की गई है। 

ff

इन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त

गौर रहे 2 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव हैं।

sddf

इन राज्यों में रिक्त होगी राज्यसभा की सीटें

चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें रिक्त हो रही है, जिसमें महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें, मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें, कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटें। इसके  साथ तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटें और छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर रिक्त हो रही है।

संबंधित खबरें