UP: रामभक्तों के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश, श्रद्धालुओं से की ये खास अपील

By  Rahul Rana March 13th 2024 12:22 PM

ब्यूरो: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन औसतन 1 से 1.5 लाख भक्त आ रहे हैं। श्रद्धालु सुबह 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकते हैं।

gfd

मंदिर में प्रवेश से लेकर दर्शन के बाद निकास तक की पूरी प्रक्रिया बेहद सरल और सुविधाजनक है।  आमतौर पर, भक्त 60 से 75 मिनट के भीतर प्रभु श्री रामलला के सहज दर्शन कर सकते हैं। भक्तों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी सुविधा और समय बचाने के लिए अपने मोबाइल फोन, जूते, पर्स आदि मंदिर परिसर के बाहर छोड़ दें। कृपया श्री राम जन्मभूमि मंदिर में फूल, माला, प्रसाद आदि न लाएँ।

संबंधित खबरें