दीपावली पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कानपुर के लिए रेलवे ने चलाई 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

By  Deepak Kumar November 4th 2023 05:30 PM

ब्यूरोः दीपावली पर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, दीपावली पर कानपुर के लिए रेलवे ने 3 जोड़ी नई और स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये अनवरगंज, सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से होकर चलेंगीं। इससे पहले कानपुर में दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलवाई थीं। 

स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02246 नई दिल्ली से वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए पटना तक चलेगी।ट्रेन नंबर 02245 पटना से वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04145 प्रयागराज से वाया गोविंदपुरी स्टेशन होते हुए आनंद विहार तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04146 आनंद विहार से गोविंदपुरी स्टेशन होते हुए प्रयागराज तक चलेगी। ट्रेन नंबर 05906 लालकुआं स्टेशन से भिवानी, बरेली, कन्नौज होती हुई अनवरगंज स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन नंबर 05305 अनवरगंज स्टेशन से लालकुआं स्टेशन तक चलेगी। 

स्पेशल ट्रेन की समयसारणी

ट्रेन नंबर 02246 नई दिल्ली से 10, 11, 14, 15, 16, 17 नवंबर को रात पौने 12 बजे चलेगी और दोपहर 3:50 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02245 पटना से 11, 12, 15, 16 और 18 नवंबर को शाम सात बजे चलेगी और सुबह साढ़े 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 04145 प्रयागराज से 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को रात साढ़े 9:25 बजे चलेगी और सुबह 8:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04146 आनंद विहार से 10, 15, 18, 22 नवंबर को सुबह सवा 10 बजे चलेगी और रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05906 लालकुआं स्टेशन से 7 से 29 नवंबर तक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे  अनवरगंज स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05305 8 से 30 नवंबर तक हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार, सोमवार को अनवरगंज स्टेशन से सुबह 8:55 बजे चलेगी। शाम छह बजे लालकुआं पहुंचेगी। 

Related Post